केन्द्र सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री बनने पर प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं अजमेर सांसद सांवरलाल जाट को अहिंसा विकास मंच के अध्यक्ष सुभाष बेदी ने बधाई दी। बेदी ने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री सांवरलाल जाट से मुलाकात कर सुजानगढ, रतनगढ कस्बे की पेयजल समस्या के बारे में अवगत करवाते हुए समाधान की मांग की।
बेदी ने जाट को बताया विगत तीस वर्षों से क्षेत्र की पेयजल योजना ठण्डे बस्ते में पडी है। वहीं दूसरी ओर जर्मन जलदाय योजना की लाईन डाली जा रही है, वो भी कार्य धीमी गति से चल रहा है। इस योजना के बारे में भी बेदी ने मंत्री को अवगत करवाया है। बेदी ने सांवरमल जाट को सुजानगढ में अभिनंदन व स्वागत करने के लिए निमन्त्रण दिया है।