बेदी ने की केन्द्रीय मंत्री सांवरलाल जाट से मुलाकात

Water Resources Minister

केन्द्र सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री बनने पर प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं अजमेर सांसद सांवरलाल जाट को अहिंसा विकास मंच के अध्यक्ष सुभाष बेदी ने बधाई दी। बेदी ने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री सांवरलाल जाट से मुलाकात कर सुजानगढ, रतनगढ कस्बे की पेयजल समस्या के बारे में अवगत करवाते हुए समाधान की मांग की।

बेदी ने जाट को बताया विगत तीस वर्षों से क्षेत्र की पेयजल योजना ठण्डे बस्ते में पडी है। वहीं दूसरी ओर जर्मन जलदाय योजना की लाईन डाली जा रही है, वो भी कार्य धीमी गति से चल रहा है। इस योजना के बारे में भी बेदी ने मंत्री को अवगत करवाया है। बेदी ने सांवरमल जाट को सुजानगढ में अभिनंदन व स्वागत करने के लिए निमन्त्रण दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here