
वेंकटेश्वर मन्दिर में कल सोमवार से चार दिवसीय पवित्रोत्सव का आयोजन किया जायेगा। मन्दिर के व्यवस्थापक मोहनसिंह राठौड़ ने बताया कि तीन नवम्बर सोमवार से तुलसी विवाह, देव उत्थान एकादशी से कार्तिक पुर्णिमा तक पवित्र उत्सव (श्री महा विष्णु यज्ञ) का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
राठौड़ ने बताया कि यह आयोजन विश्व कल्याण, सुख-शान्ति, सन्तुष्टि, आत्म शुद्धि एवं वर्ष भर की हुई त्रुटियों की क्षमा याचना के लिए किया जाता है। पवित्रोत्सव के दौरान होने वाले सभी धार्मिक आयोजन दक्षिण भारतीय विद्वान पंडितजनों द्वारा पूर्ण विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के द्वारा सम्पन्न करवाये जायेंगे। ट्रस्टी मंजूदेवी जाजोदिया के सानिध्य में आयोज्य चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में मन्दिर के कर्मचारियों सहित सभी भक्तगण जुटे हुए हैं।