मोहर्रम के त्यौंहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर थाने में सीएलजी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मोहर्रम के रास्तों एवं शांति व्यवस्था व साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर एएसपी, उप पुलिस अधीक्षक हेमाराम चौधरी, सीआई भूराराम खिलेरी, सभापति डा. विजयराज शर्मा की उपस्थिति में आयोजित बैठक में दीपावली सुचारू एवं शानदार यातायात व्यवस्था बनाये रखने पर यातायात पुलिस कर्मियों का व्यापारियों द्वारा अभिनन्दन किया गया। बैठक में पांचों ताजियादारों सहित गणेश मण्डावरिया, इदरीश गौरी, विष्णुदत त्रिवेदी, बुद्धिप्रकाश सोनी, यशोदा माटोलिया, अब्दूल सबूर बेहलीम, पवन महेश्वरी, प्रहलाद जाखड़, नन्दलाल घासोलिया, सन्तोष बेड़िया, दिनेश तंवर, युसुफ गौरी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।