जोधपुर से सरायरोहिल्ला सुपरफास्ट गाडी को प्रतिदिन चलाने की मांग

sujangarh rail

जोधुपर से सरायरोहिल्ला सुपरफास्ट गाड़ी को दो दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन चलाने की मांग को लेकर विधायक खेमाराम मेघवाल ने रेलमंत्री को पत्र लिखा है। विधायक ने लिखा है कि यह गाड़ी डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़ के व्यापारियो के लिए उपयोगी है किन्तु दो दिन ही संचालन के कारण उनको दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

दूसरी ओर, किराना मर्चेन्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष पवन माहेश्वरी ने रेल्वे बोर्ड चेयरमैन को पत्र लिखकर उक्त का विस्तार सरायरोहिल्ला से हरिद्वार तक करने का सुझाव दिया है क्योंकि डेगाना, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर से हरिद्वार की सीधी सेवा न होंने से दिक्कत हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here