पूर्व शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल में सरकार हर र्मोचे पर विफल रही है ,ओर प्रदेश का विकास रूक गया है । मेघवाल शनिवार को पंचायत राज के चुनाव को लेकर आयोजित देहात ब्लाक काग्रेस कार्यकत्ताओ की बैठक में कार्यकर्त्ताओ को सम्बोधित कर रहे थे ।
उन्होने कहा कि सुजानगढ एवं आस पास के क्षैत्र के लोगो को आपणी योजना का पानी उपलब्ध हो जाना चाहिए था लेकिन कछुआ चाल चल रही योजना के कारण शहर में एक पखवाडे से पीने का पानी नसीब हो रहा है ।उन्होन कार्यकर्ताओ से आव्हान किया कि आगामी पंचायत चुनाव मे एक जुुटता के साथ चुनाव समर कूद कर बीदासर एवं सुजानगढ पंचायत समिति में काग्रेंस का प्रधान बनाये ताकि पार्टी मजबूत हो सके । उन्होने कहा कि जनता भाजपा के एक वर्ष के शासन काल से ऊब चूकी है ।
वही मेंघवाल ने चार साल में दुबारा काग्रेंस का राज आने का दावा किया। पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा ने पंचायत राज चुनावो का जिक्र करते हुए कहा कि कार्यकर्ता अधिकाधिक मतदाता सूची मे जोडने का कार्य प्रथामिकता से करे । इस मोके पर राधेश्याम अग्रवाल ,रामेश्वरलाल ढिढारिया ,विद्याधर बेनीवाल ,प्रदीप तोदी ,भागीरथ गुरू ,जिलाअध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ,सुरजाराम ढाका ,कृषि उपज मंडी चैयरमैन प्रतिनिधी भंवरलाल ढाका ,दिवानसिंह ,देहात ब्लाक अध्यक्ष कमला गोदारा ,धनराज मेघवाल ,मनीराम सारण ,सहित अनेक काग्रेस नेताओ ने सम्बोधित किया ।