स्थानीय कृषि उपज मंडी के पास एक कार व पिक-अप में भिड़न्त होने से कार में सवार चार जने घायल हो गए। घायलों को कस्बे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसमें एक घायल कानाराम की स्थिति गम्भीर होने पर उसे रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कार में सवार चारों जने प्रगति नगर में जागरण में जा रहे थे कि सामने आ रही पिकअप अनियन्त्रित होकर कार से टकराई। जिससे कार में सवार पवन कुमार, कानाराम, महेश कुमार व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज नही हुई।