स्थानीय वार्ड नं 30 में कनोई बिल्डिग के पास शमसान घाट की और जाने वाले रास्ते पर गंदगी के ढेर एवं खुले में शौच करने वाली महिलाओ को पांबद करने की मांग को लेकर वार्ड पाषर्द सिकन्दर अली खिलजी के नेतृत्व में मोहल्ले के दो दर्जन लोगो ने उपखण्ड अधिकारी को एक ज्ञापन सौपा । पार्षद सिकन्दर अली खिलजी ने बताया कि नगरपरिषद के द्वारा बनाये गए नाले में महिलाए सुबह -शाम खुले में शौच करने से मोहल्ले वासी परेशान है जिसके कारण मौहल्ले में विभिन्न प्रकार की बिमारिया फैलने की संभावना बनी हुई ।
ज्ञापन में बताया कि कनोई बिल्डिग के चोहराये पर गंदगी के ढेर लगे हुए होने के आवारा पशुओ एवं शुअरो का आतंक बना रहता है। पार्षद ने बताया कि गली के मुख्य चौहराये पर गंदगी होने से शव यात्रा में जाने वाले लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है । वही पार्षद खिलजी ने एसडीएम को बताया की दुसरी पोल पर लगे सी एफ एल ओर टयूबलाईट को फोड कर अन्धेरा कर लेते है और महिलाए गली में शौच करती है। वही ज्ञापन में मौहल्लेवासीयो ने मांग की है गली में शौच करने वाली महिलाओ को पाबंद करने के लिए नगरपरिषद का कर्मचारी लगाने की मांग की है।
इस ज्ञापन में सददाम हुसैन बिसायती ,मासुम खिलजी ,संजय दर्जी फकीर चंद दर्जी, राजेश स्वामी ,अनील स्वामी ,ओमप्रकाश दर्जी राजेश भाटी बाबुखां ,दीपक स्वामी,अब्दुल मजीद,बबलू भुटटा,शाहरुख भुटटा बाबुलाल दर्जी जयप्रकाश मोदी,मुकेश मोदी,राजेश मोदी, रोहित लाटा सहित अनेक लोगो के हस्ताक्षर है । नगर परिषद के आयुक्त ने बताया कि गंदगी की समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा ।