समाजवादी पार्टी के चूरू जिला उपाध्यक्ष इलियास खीची ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर नशाखोरी बंद करने का सुझाव दिया है। पत्र में खीची ने लिखा है कि तम्बाकू, शराब, अफीम, गांजा, चरस, हेरोइन, इंजेक्शन सहित मादक एवं मारक नशे पर पाबंदी लगाकर देश की युवा पीढ़ी को बचाने की गुजारिश की है। खीची ने नशीले पदार्थों के उत्पादन एवं विक्रय पर सख्ती के साथ प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया है।