
स्थानीय सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में 博雅德州扑克下载 बुधवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय ईकाई के सयुक्त तत्ववाधान में स्वय सेविकाओ ने महा विद्यालय परिसर में साफ सफाई कर श्रमदान किया ।
जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि महाविद्यालय के बाहरी मार्ग ठरडा रोड पर स्वंय सेविकाओ ने ढाडू लगाकर रास्ते को साफ किया । इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य मधुमंजरी दुबे ,सचिव एन के जैन संरक्षिका श्री मति संतोष व्यास उपाचार्य प्रेम नेहरा एन.सी सी .रविशंकर व्यास तथा व्याख्याताओ ने श्रमदान कर सहयोग दिया । अस अभियान में सक्रिय छात्रा सुश्री मूमल मिश्रा को स्वच्छ भारत का ब्राण्ड एम्बेसेंडर बनाया गया ।