सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में बुधवार को स्वच्छ भारत अभियान

sona devi sethia girls collage

स्थानीय सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में 博雅德州扑克下载 बुधवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय ईकाई के सयुक्त तत्ववाधान में स्वय सेविकाओ ने महा विद्यालय परिसर में साफ सफाई कर श्रमदान किया ।

जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि महाविद्यालय के बाहरी मार्ग ठरडा रोड पर स्वंय सेविकाओ ने ढाडू लगाकर रास्ते को साफ किया । इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य मधुमंजरी दुबे ,सचिव एन के जैन संरक्षिका श्री मति संतोष व्यास उपाचार्य प्रेम नेहरा एन.सी सी .रविशंकर व्यास तथा व्याख्याताओ ने श्रमदान कर सहयोग दिया । अस अभियान में सक्रिय छात्रा सुश्री मूमल मिश्रा को स्वच्छ भारत का ब्राण्ड एम्बेसेंडर बनाया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here