ताल्लुका विधिका सेवा समिति के तहत द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत सप्ताह मनाया जाएगा । जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आगामी एक दिसम्बर से छह दिसम्बर तक लोक अदालत के तहत न्यायालय में लम्बित सभी प्रकार के दीवानी प्रकरण राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण,चैक अनादरण के प्रकरण राजस्वा मामले बैक से सम्बधित प्रकरण एवं दावे एम वी एक्ट क्लेम समस्त उपभेक्ता प्रकरण प्रि लिटिगेशन प्रकरण आदि मामलो का निस्तारण किया जावेगा । जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह भी बताया कि पक्षकारान उक्त प्रकार के मामलो को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाकर राजीनामा के माध्यम से इनका शीध्र निस्तारण करवा सकते है ।