खान, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री रतनगढ़ विधायक राजकुमार रिणवां का छापर आगमन पर कार्यकर्ताओं एवं कस्बेवासियों ने पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत किया। रविवार को छापर आये। रिणवां के स्वागत में इस छोटे से कस्बे में जगह-जगह स्वागत द्वार बना कर छपर की जनता ने अपने प्रिय विधायक का स्वागत किया। छापर बस स्टैण्ड पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष महावीर खटीक के नेतृत्व में नानगराम तापड़िया, हुलासचंद सारड़ा, जयराम जांगिड़, राकेश ढेनवाल, रामनारायण स्वामी, रामलाल ढिङ्क्षकया, मनोज पारीक, विनोद नाहटा, रामाकिशन मूंधड़ा, मोतीलाल मेघवाल, श्याम मोहन परिहार सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने खान मंत्री का स्वागत किया। तत्पश्चात गाजे बाजे के साथ बस स्टैण्ड से रवाना हुआ स्वागत जुलूस स्टेशन रोड़, अशोक स्तम्भ, पुरानी मोटर गैराज से होते हुये चौपड़ा बाजार पहुंचा।
जुलूस के रास्तों में जगह-जगह लोगों ने अपने हर दिल अजीज विधायक का मालाओं से स्वागत किया। जुलूस के मुस्लिम बस्ती में मौलाना मुमताज अली कादरी, अब्दुल रजाक तेली, मौहम्मद सफी, सुबराती काजी, हाजी अशरफ, इकबाल काजी, लालशाह काजी, मेनूद्दीन तेली, इलियास तेली, यामीन काजी ने मंत्री रिणवां का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद चौपड़ा बाजार परिसर में आयोजित स्वागत समारोह में खनिज राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां ने कहा कि क्षेत्र की जनता की भावना के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने उन्हें यह दायित्व सौंपा है। रिणवां ने कहा कि मंत्री पद पर रहते हुये वे क्षेत्र के विकास का पूर्ण प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य भर में हो रहे अवैद्य खनन कार्य पर पूर्णतया: अंकुश लगाया जायेगा। कार्यक्रम को रतनगढ़ देहात अध्यक्ष भागीरथसिंह राठौड़, कानाराम कांटीवाल, अर्जुनसिंह फ्रांसा व नन्दन रिणवां ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान बीदासर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजकुमार सोनी, जुल्फीकार अली रिणीवाल, बिमल टेलर, सुजानगढ़ की यशोदा माटोलिया, चाड़वास के पुटिया राजा सहित क्षेत्र के कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने खान मंत्री का अभिनन्दन किया। स्वागत समारोह के पश्चात भिक्षु साधना केन्द्र पंहूचकर रिणवां ने सेवा केन्द्र व्यवस्थापक मुनि सुरेश कुमार हरनावा व मुनि सम्बोध कुमार सहित सेवा केन्द्र में विराजित सहवृत्ति संतों के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान तेरापंथ सभा की ओर से प्रदीप सुराणा, लक्ष्मीपत्त सुराणा, जीवणमल मालू, मंजू दुधोड़िया, विमला नाहटा, रेखा दुधोड़िया, राहुल दुधोड़िया व डिम्पल नाहटा जैन साहित्य भेंट कर मंत्री रिणवां का अभिनन्दन किया।