रिणवां को बधाई, वसुन्धरा का आभार

278550-vasundhara-raje-2

रतनगढ़ विधायक राजकुमार रिणवां को मंत्रीमण्डल में शामिल कर राज्य मंत्री के रूप में खान एवं पर्यावरण मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपने पर कस्बे के वैद्य भंवरलाल शर्मा, भंवरलाल गिलाण, सभापति डा. विजयराज शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश शर्मा, राजकुमार दाधीच, विष्णुदत त्रिवेदी, मदनलाल इन्दौरिया, राजेश चोटिया, हरिप्रसाद चोटिया, शिवशंकर काछवाल, मुकुल मिश्रा, जयप्रकाश माटोलिया, मनीष दाधीच, दीपक शर्मा, यशोदा माटोलिया, मनोज काछवाल, दिनेश काछवाल, वेंकटेश काछवाल, गोपाल पारीक, सुभाष ढ़ाका, दीपक कौशिक, अब्दूल सबूर बेहलीम, अमरचन्द भाटी, मदनलाल सैन, युसुफ गौरी, वैद्य घेवरचन्द गुर्जर, विजय चौहान, बंशी गुर्जर, खुशीराम चान्दरा, मनोज पारीक, गिरीश महाराज, महेश जोशी सहित अनेक लोगों ने रतनगढ़ विधायक राजकुमार रिणवां को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here