रेलवे फाटक लगाने की मांग

Railway gate

राजस्थान किसान यूनियन के प्रदेश सचिव इलियास खाँ ने रेलवे के महाप्रबन्धक रेल विभाग जयपुर को एक ज्ञापन प्रेषित कर रेलवे लाईन पर दो गेट लगवाने की मांग की है। खान ने ज्ञापन में लिखा है की गेट नम्बर सी-27 खानपुर का रास्ता मय पक्की रोड दोनो रास्तो पर रेल विभाग की लाईन के उपर से आने-जाने के रास्ते पर आवागमन अत्यधिक रहता है, जिस पर रेलवे गेट होना जरूरी है।

ज्ञापन में खान ने लिखा है कि फाटक नही होने के कारण अप्रिय घटना होती रहती है। ज्ञापन में खान ने शीघ्र मानव रहित फाटक लगवाने की मांग की है। ज्ञापन की प्रतिलिपि चुरू जिला कलेक्टर, सासंद व विधायक को भी भेजी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here