शहर ब्लाक काग्रेस कमेटी के महा सचिव असलम मौलानी ने बुधवार 四人打麻将 को उपखण्ड अधिकारी को एक ज्ञापन देकर मेरे धर के दिवार के पास विद्युत पोल का एगल हटाने की गुहार की है । ज्ञापन में उल्लेख किया हैकि पिछले कई वर्षेा मेरे घर की दीवार में लगी विद्युत विभाग की एगले हटाने के विभाग में बार बार निवेदन करने के एगंल नही हटाया गया जबकी विद्युत एगंल के कारण मेरे घर की दिवारो में बिजली का करंट आता रहता है ।
विभाग को एंगल हटाने के लिए 8407 रूपये करवाये हुए चार माह से अधिक समय होने के बावजुद भी एगंल नही हटाया गया । ज्ञापन में जोधपुर विद्युत निगम को चैतावनी दी कि अगामी 24 नवम्बर एंगल को नही हटाया तो अनिश्चितकालानी धरना दिया जाएगा । ज्ञापन में मोहम्मद आरिफ मोहम्मद अनवर ,रोशन मौलानी ,सत्यनारायण ,मो कलीम अब्दुला मो ब्दुला मो आसीफ ,राकेश सोनी ,मोहित जागवानी के हस्ताक्षर है ।