राजस्थान सरकार के द्वारा सुजानगढ पंचायत समिति का विभाजन कर एक और बीदासर पंचायत समिति का गठन कर चुरू जिले को एक नई सौगात दी गई है। सुजानगढ उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य से मिली जानकारी के अनुसार सुजानगढ पंचायत समिति का परिसीमन कर पंचायत समिति क्षेत्र के 25 वार्डों के गठन का प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित किये गये है, वही नवगठित बीदासर पंचायत समिति का परिसीमन कर कुल 23 वार्डों के गठन का प्रस्ताव पंचायत राज विभाग को प्रेषित किये गये है। अजय आर्य ने बताया कि सुजानगढ पंचायत समिति में परिसीमन से पहले कुल 29 वार्ड थे, नवगठित बीदासर पंचायत समिति में 23 वार्ड बनाने के प्रस्ताव सरकार को भेजे गए।
यह होंगे सुजानगढ में शामिल :-
सुजानगढ पंचायत समिति में नवगठित वार्डो में भाषीणा ब्लॉक में भाषीणा, गेड़ाप ,करेजडा को शामिल कर भाषीणा के एक ब्लॉक का गठन किया गया है, बाघसरा आथुणा में तेलाप, भीम, तेलाप, कानूता में मगरासर, मून्दडा में बासी आथुणी, लिखमणसर, जीली में मालकसर मंगलवासी खारा, सारोठिया में बिलंगा, मारोठिया, चरला में गनोड़ा, बाड़ा, कोडासर बिदावतान, कोडासर जाटान, गोपालपुरा में सुरवास, गुलेरिया में भौजलाई, देवाणी रामपुर, बीड छापर, बडाबर में जिनरासर, बिलासी टाडा, भानीसरिया तेजसिंहोतान में बासी पूर्वी, घोटड़ा हरासर, अणखोल्या, मलसीसर में कोलासर, बोबासर बीदावातान में बोबासर भीम, बोबासर चारणान, ठरड़ा, हेमासर अगुणा, लोढ़सर में मींगणां, लोढ़सर, धां चारणान, खदाया, भीमसर में पार्वतीसर, भीमसर, खोडां, सालासर में खारिया बडा, नौरंगसर, मुरड़ाकिया में लालपुरा गुड़ावड़ी, भांगीवाद, शोभासर में ढाणी गोविन्दपुरा, बाघसरा पूर्वी, खारिया कनिराम में न्यामा स्यानण, खारिया कनिराम, खुड़ी में बामणिया, चारियां, खुड़ी, मालासी में तोलियासर, ढाकावाली, खीचीवाला, राजियासर मीठा, चक राजियासर , राजियासर खारा, ढाणी रिणवा, आबसर में खालिया लोण, निमड़ी बीदावतान, निमड़ी चारणान, निमडी चुआस, भानीसरिया हरावतान, चक कालिया, रणधीसर में बोथियाबास, उदासर बीडास, जोगलसर में धातरी, जोगलसर, जैतासर में जैतासर को शामिल कर नव गठित ब्लॉकों का गठन किया गया है। किये गये गठन के अनुसार ही पंचायत समिति के आगामी चुनाव सम्पन्न करवायें जायेंगे।
बीदासर में यह होंगे ब्लॉक
नवगठित बीदासर पंचायत समिति के नवगठित वार्डांे में कातर छोटी में कातर बडी, शिवपुरी, मालासर, गिरवसर में साजनसर, रेड़ा, गिरवसर, तेहनदेसर में सोनियासर उदयकरणोतान, सोनियासर सुखराम, अमरसर में अमरसर, आईदानपुरा, कांधलसर, सडू छोटी में सडू छोटी, सडू बडी, भोम सडू, बाढ़सर में नोहडिया, लालगढ़ में लालगढ़, जोगलसर में जोगलसर, कल्याणसर, ज्याक, कल्याणसर में भीम ज्याक, नब्बासर भोम, नब्बासर, उंटालड़ में उंटालड़, आसरासर, भोम गोन्दूसर, गोन्दूसर नारनोतन, गोन्दूसर, ईयांरा में भोम ईंयारा, ईंयारा, बम्बू में बैरासर बम्बू, पारेवड़ा में पारेवड़ा भैाम, पारेवड़ा, उडवाला में उडवाला, परावा, लुहारा में सारंगसर, लुहारा, सांडवा वार्ड नं0 1 से 10 तक सांडवा, शेष वार्ड व भैामपुरा सांडवा द्वितीय में शामिल किया गया है।
इसी प्रकार घंटियाल बड़ी में घटियाल छोटी, ढ़िगारिया पालास, मानपुर, ढाणी कालेरां में ढाणी कालेरां, ढाणी शिवराण, ढाणी धोरांन, चक घंटियाल, ढाणी रावळी, ढाणी पोटलियान, ढाणी स्वामियान, कोठीनड़ा, रामदेवरा, ढ़ढ़ेरू भामूवान में ढ़ढ़ेरू भामूवान, गोदारान, ढाणी कुम्हारान, दूंकर में दंूकर, बैनाथा उमजी बैनाथा, जोगलिया उपाधिया, चाड़वास में चाड़वास, बालेरां में बालेरां, रूपेली, हेमासर आथुणा, दुर्गाणा रामनगर, डूंगरास आथुणा को शामिल कर बीदासर में कुल 23 वार्डों का गठन किया गया है।