राजस्थान गौरव व पदमश्री सम्मान से विभूषित महाकवि कन्हैयालाल सेठिया की पुण्यतिथी पर आज मंगलवार को मरूदेश संस्थान के तत्वाधान में स्मृति सभा का आयोजन कर स्व. सेठिया को श्रद्धासुमन अर्पित किये जायेंगे। संस्थान अध्यक्ष एड. घनश्यामनाथ कच्छावा ने बताया कि जीवन संध्या, वृद्धाआश्रम के प्रागंण में आयोजित उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार भंवर सिंह सामौर करेंगें।
जीवन संध्या आश्रम के अध्यक्ष राधेश्याम टेलर ने बताया की कार्यक्रम में सेठिया के साहित्यिक व सामाजिक अवदानो पर विस्तृत चर्चा की जायेगी। वहीं कार्यक्रम में सेठिया के अमरगीत धरती धोरां री एवम् अन्य रचनाओं की संगीत साधना संस्थान के अध्यक्ष शंकर माहेश्वरी के नेन्तृव में सांगीतिक प्रस्तुतियां भी दी जायेगी।