राष्ट्रीय राज मार्ग पर पिछले पांच दिनो से सालासर रोड पर कृषि मंडी के पास गन्दे पानी की पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होने पर गंदा पानी सडक पर आने वाहन चालको भारी परेशानी का सामना करना पड रहा । पूर्व पार्षद बाबुखो ने बताया कि हर माह में चार बार पाईप लाईन टुटने की समस्या बनी रहती है जिसके कारण नव निर्मित सड्¸क क्षतिग्रस्त होजाती है पैदल राहगीरो का भारी असुविधा का सामना करना पड रहा है । गण्ेशराम ढिढारिया ने बताया कि पांच दिनो से गंदा पानी नदी का रूप लेकर सड़क पर आजाने से वाहनो के फसने से यातायात बाधित हो जाती है ।
आस पास के लोगो ने बताया कि नगरपरिषद को बार बार शिकायत कर समस्या के समाधान करने की मांग की है । पूर्व पार्षद बाबुखां ने बताया कि कभी जलदाय विभाग की कभी नगरपरिषद के गंदे पानी की पाईप लाईन टुटने से सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है आए दिन वाहन के फसने से यातायात जाम हो जाता है ।स्थानीय लोगो की मांग हैकि प्रशासन से बार बार स्थाई समाधान करने की गुहार करने के बावजूद भी स्थाई समाधान नही करने रोजर्मरा की समस्या बनी हुई ।