मेड़ता -चूरू पैसेंजर गाड़ी के सुजानगढ रेलवे स्टेशन पंहूचने पर गाड़ी के चालक एवं गार्ड का विधायक खेमाराम मेघवाल, भाजपा नेता विष्णुदत्त त्रिवेदी, पार्षद पवन चितलांगिया, बुद्धिप्रकाश सोनी, पार्षद गणेश मण्डावरिया, भंवरलाल गिलाण, अंजनीकुमार रांकावत, विजय चौहान, नंदलाल घासोलिया, वरिष्ठ पत्रकार कैलाशचंद शर्मा, एड. तिलोकचन्द मेघवाल, हेमराज माली, सुभाष ढ़ाका, मनोज पारीक, विक्रमसिंह चोबदार ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी तरूण जैन से मिली जानकारी के अनुसार यह सवारी गाडी मेडता से सुबह 6.15 रवाना होकर दोपहर 1.25 पर चूरू पंहूचेगी। गाडी नम्बर 04852 चूरू से दोपहर को 3.25 पर रवाना होकर वाया रतनगढ, सुजानगढ, पडिहारा, ताल छापर ,जसवन्तगढ, लाडनू, डीडवाना होते हुए मेडता रात 10.15 पर पहुचेगी ।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण, गोपाल सोनी, वरूण लड़ा, वरिष्ठ पत्रकार कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि नई रेल सेवा शुरू करने से सुजानगढ व इसके आस गांव के लोगों को जिला मुख्यालय जाने में सुविधा मिलेगी तथा पश्चिमी राजस्थान से जुड़ने का एक सस्ता, सुगम साधन रेलवे द्वारा उपलब्ध करवाया गया है। क्षेत्र की जनता ने रेलवे प्रशासन के इस कदम की सराहना की है।