दूसरी शादी रचाने पर पत्नी सहित नौ जनों के खिलाफ मामला दर्ज

Marriage

एक पति ने अपनी पत्नी सहित नौ जनों के खिलाफ दूसरी शादी करने का मामला सालासर थाने में दर्ज करवाया है। पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार विनोदसिंह पुत्र शम्भूसिंह राजपूत निवासी अनवाना तहसील ओसियां जिला जोधपुर हाल निवासी ग्राम डिगाड़ी कलां जिला जोधपुर ने रिपोर्ट दी कि उसकी शादी 24 नवम्बर 2012 को प्रे्रमकंवर पुत्र प्रभुसिंह राजपूत निवासिनी घोड़ीवारा कलां तहसील नवलगढ़ जिला झुंझुनु के साथ हुई थी। प्रेमकंवर का पिता प्रभुसिंह अपनी पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर अपनी पुत्री को अपने साथ ले गया। पीहर ले जाने के बाद प्रभुसिंह ने अपनी पुत्री प्रेमकंवर की शादी सुजानगढ़ तहसील के ग्राम साण्डन निवासी जीवराजसिंह पुत्र दूलेसिंह राजपूत के साथ 15 जुन 2014 को कर दी।

रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि जब वह अपनी पत्नी प्रेमकंवर को लेने के लिए अपनी ससुराल गया, तब उसे उसकी दूसरी शादी होने की जानकारी मिली। विनोदसिंह ने रिपोर्ट में अपने ससुर प्रभुसिंह, सास भगवती कंवर निवासीगण घोड़ीवारा कलां तहसील नवलगढ़ जिला झुंझुनु, अपनी पत्नी प्रेम कंवर के साथ दूसरी शादी करने वाले साण्डन निवासी जीवराजसिंह के पिता दूलेसिंह पुत्र डालूसिंह, मां प्रेम कंवर पत्नी दूलेसिंह, भाई रणजीतसिंह पुत्र दूलेसिंह, बजरंगसिंह पुत्र रूपसिंह व बामणियां निवासी रामसिंह राजपूत ने आपराधिक षड़यंत्र रचकर विधिवत मेरी विवाहिता पत्नी प्रेम कंवर का पुन: विवाह जीवराजसिंह के साथ करवाने का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि पीहर आते समय उसकी पत्नी प्रेम कंवर शादी का एलबम व उसका मोबाईल लेकर आ गई थी। परिवादी ने बताया कि पत्नी को लाने साण्डन गया तब उसकी पत्नी प्रेम कंवर, दूलेसिंह, रणजीतसिंह, प्रेम कंवर पत्नी दूलेसिंह, बजरंगसिंह ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here