बुनकर बस्ती स्थित गोपाल कृष्ण शास्त्री माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर में क्षेत्रिय स्तर की जुड़ो प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं का समारोहपूर्वक सम्मान किया गया। संस्था प्रधान सत्यवीरसिंह राजपुरोहित ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से व्यक्तित्व विकास को वर्तमान समय की महती आवश्यकता बताया। इस अवसर पर विद्या भारती द्वारा आयोजित क्षेत्रिय स्तर की जुड़ो प्रतियोगिता में विजयी होकर लौटे छात्र-छात्राओं को संस्था प्रधान सत्यवीरसिंह राजपुरोहित, मुकनाराम प्रजापत, परम तूनवाल ने प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रघुवीर पारीक, ललित कुमार शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा व श्रीमती किरण पारीक ने भी विजेताओं को आर्शीवाद दिया। उल्लेखनीय है कि क्षेत्रिय स्तर की प्रतियोगिता हनवन्त आदर्श विद्या मन्दिर जोधपुर में आयोजित हुई थी। जिसमें पूजा खोखर, रोहित सारण, सुभाष नाई, बाबूलाल खोखर, जीवणराम खीचड़, खींवराज मेघवाल, विट्ठल दाधीच विजयी होकर लौटें हैं। ये सभी विजयी छात्र-छात्रायें आगामी दिसम्बर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने बिहार जायेंगे।