पिछले दिनो स्थानीय वेलकम होटल के पास बरामद अवैध शराब के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस सूत्रो के अनुसार वेलकम होटल के पास एक गटटे में मिले 32 देशी शराब के पव्वे के आरोप में हरून पुत्र यूसफ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहा उसे जमानत पर रिहा करने आदेश दिये ।