भाजपा के आयुर्वेद प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री वैद्य भंवरलाल शर्मा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ को मांग पत्र प्रेषित कर राजकीय बगड़िया चिकित्सालय में रिक्त पदों पर चिकित्सकों एवं नर्सिंग कर्मियों की नियुक्ति करने की मांग की है। पत्र online casino में प्रदेश मंत्री ने लिखा है कि चिकित्सालय में सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ सहित पांच मेडीकल ऑफिसरों के पद रिक्त हैं। मांग पत्र में वैद्य भंवरलाल शर्मा ने ट्रोमा सेन्टर शीघ्र शुरू करने की भी मांग की है।