बडाबर के ग्रामीणो ने स्वास्थय केन्द्र पर कर्मचारी लगाने की मांग

Health Center

तहसील के ग्राम बडाबर के स्वास्थ्य केन्द्र में रिक्त चल रहे 9 पदों को भरने की मांग को लेकर ग्रामिणों ने स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया व नारेबाजी की। ग्रामिणों ने रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड को एक पत्र भेजा है। स्वास्थ्य केन्द्र में एसएन 2, जीएनएम, एलएचवी, एएनएम, आईए, सूचना सहायक, लेबोरेट्री सहायक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित कुल 9 पद रिक्त है, जिन्हे शीघ्र भरने की मांग ग्रामिणों ने पत्र के द्वारा की है।

उप सरंपच गोपाल कृष्ण ने बताया की स्वास्थ्य केन्द्र में पुरी सुविधा नही मिलने व मुख्यमंत्री नि.शुल्क योजना की दवाईया नही होने के कारण मरीज को दिखाने के लिए गांव से 30 किलोमीटर दूर ईलाज के लिए जाना पडता है। ग्रामिणों का कहना है की चार माह से स्वास्थय केन्द्र में पद रिक्त चल रहे है, जिन्हे अभी तक नही भरा गया, जिसके कारण ग्रामिणों को मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। प्रदर्शन के दौरान उप संरपच गोपालकृष्ण, पृथ्वी सिंह, घासीलाल शर्मा, मनोज कुमार, गिरवर सिंह, राजुराम, पुरखाराम, राजेन्द्र, बुद्ध सिंह राठौड, चौथमल सहित बढाबर के अनेक ग्रामिणाों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामिणों का आरोप है कि अधिकारियों को बार -बार अवगत कराने के बाबजुद समस्या का किसी प्रकार से कोई समाधान नही हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here