भारतीय जनता पार्टी के आयुर्वेद प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री वैद्य भंवरलाल शर्मा ने चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड को पत्र लिखकर सुजानगढ के सबसे बडे राजकीय बगडीया सरकारी अस्पताल में सभी रिक्त पदो को भरने की मांग की है। वैद्य ने पत्र ट्रोमा सेंटर को चालु करवाने की मांग की है। सरकारी चिकित्सालय में नर्सिग स्टाफ के पदो को बढाने की मांग की है। अस्पताल परीसर में 5 सर्जन डाक्टर लगाने की मांग पत्र में की है।