कुछ दिन पहले खाद्य तेल के टीन में मरी हुई छिपकली निकलने की घटना की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सुजानगढ़ पंहूची। टीम को शिकायत कर्ता उपभोक्ता नीता शर्मा ने बताया कि उसने मुख्य बाजार से खाद्य तेल का टीन खरीदा था, जिसे घर ले जाकर खोलने पर उसमें कईं दिन पहले की मरी हुई छिपकली पड़ी हृई थी। स्वास्थ्य विभाग से आई जांच टीम में नागरमल ढ़ाका, मदनलाल बाजिया ने जांच के लिए भेजने के लिए तेल का नमूना लिया।