भौजलाई रोड़ स्थित एक लॉण्ड्री में आग लगने से दो लाख रूपये का नुकसान हो गया। पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार विनोद कुमार पुत्र हुकमाराम माली निवासी भौजलाई रोड़ सुजानगढ़ ने सूचना दी कि उसकी कपड़े धोने की अलका इम्पैक्स लॉण्ड्री है, जिसमें बीती रात को करीब दो बजे आग लगने की सूचना पड़ौसी द्वारा मिलने पर मैं और मेरे भाई-भतीजे तुरन्त ही लॉण्ड्री पंहूचे। वहां जाकर देखा तो लॉण्ड्री में रखे, कपड़े, कारपेट, रजाई कवर आदि में आग लगी हुई थी।
पड़ौसियों के साथ मिलकर आग बुझाई। आग में जाली कारपेट 30 नग, कारपेट पांच नग, 230 रजाई कवर, 120 बेडशीट, 20 सिलिंग, 20 पर्दा, 101 तकिया सहित कुल दो लाख रूपये कीमत का सामान आग में जलकर राख हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।