चारो तरफ अतिक्रमण होने से आम आदमी परेशान

Encroachment

शहर में चारो तरफ अतिक्रमण होने से आम आदमी परेशान है । जानकारी के अनुसार नया बाजार रोड पर व्यापारियो द्वारा दुकानो के सामने पाटे लगाने रास्ता सुकड गया ओर आए दिन रास्ता जाम होने की शिकायते मिल रही है ,जयपुर बीकानेर रोड पर दुकानदारो के सामने सामान रखने से एन एच 65 पर यातायात प्रभावित होती ओर कई बार रास्ता जाम होने से लोगो को परेशानी का सामना करना पउता है यह हाल मुख्य बाजार के है मुख्य बाजार के घण्टाघर गांधी चौक पर थडिया जमावडा होने से वाहन चालको भारी दिक्कत होरही है ।

राजस्थान ओटो यूनियन के प्रवक्ता ने बताया कि बस स्टेण्ड ,नयाबाजार ,गांधी चौक सहित अनेक स्थानो पर अवैध अतिक्रमण के कारण नागरिको परेशानी का सामना करना पड रहा है । प्रवक्ता लाल मोहम्मद ने नगर परिषद से मांग की है कि कस्बे में फैल रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की है । दुसरी ओर भोजलाई रोड पर गन्दा पानी का एकत्रित होने से राहगीरो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है । एन एच 65 के पास मारूति मंगल गैस मंगल एजेसी के सामने सडक पर विद्युत विभाग टांसफारर्म होने से यहा कभी बडा हादसा घटित होने का अदेशा अना हुआ है । मोहल्लेवासियो ने मांग की टांसफारर्म को एन एच 65 पर हटाने की मांग की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here