पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक नरेन्द्र सिंह राठौड के द्वारा महिला रोगी के इलाज में पैसे की डिमाण्ड पुरी न होने पर आपरेशन अपूर्ण करनें की शिकायत की है। पोसवाल ने शिकायत पत्र में लिखा कि सुजानगढ कस्बे के वार्ड नम्बर 25 की रहने वाली मुन्नीदेवी पत्नी हीरालाल प्रजापत के बच्चेदानी में प्रोबलम होने पर राजकीय बगडिया चिकित्सालय में भर्ती करवाया जिस पर मरिज की सम्पूर्ण जाचे बहार से करवाने के बाद रोगी को आपरेशन करवाने को कहा ओर दुसरे दिन रोगी का आपरेशन करने के लिए थियेटर में ले जाकर महिला रोगी को पेट का चिरा लगा कर महिला रोगी के पति से पैसे मांग का आरोप लगाया है ।
वही दुारी और चिकित्सक नरेन्द्र सिंह राठोड ने बताया कि महिला के बच्चेदानी का आपरेशन करने के लिए थियेटर में ले जाकर पेट के चिरा लगाया और देखा तो बच्चेदानी में गांठ होने ओर आंत से धिरी होने महिला की जान को खतरा होने के मरिज के पति को दिखा कर सारी स्थिति को बताने के बाद पेट पर टांके लगाये है पैसे लेने की बात मिथ्या है ।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि चिकित्सक नरेन्द्र सिंह राठौड का व्यवहार अशिष्ट है ओर शिकायत करने वाले का धमकी देने का आरोप लगाया है और आठ दस व्यक्तियो अपने पास रखने की भी शिकायत की है । जानकारी मिली की महिला रोगी के पति हीरालाल प्रजापत ने सर्जन चिकित्सक नरेन्द्र सिंह के घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है । महावीर पोसवाल ने शिकायत की प्रति चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड ,जिला कलेक्टर को प्रेषित किया है ।