बोरड़ ने जिला कलेक्टर से समस्याओं के समाधान की मांग

District Collector Archana Singh

आरटीआई कार्यकर्ता बसंत बोरड़ ने शहर की कई समस्याओं को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर अर्चनासिंह से मुलाकात कर उनके समाधान की मांग की। जिला कलेक्टर को सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया कि सुजानगढ़ को सुजला जिला बनाने की कवायद पिछले लंबे समय से चल रही है, लेकिन आज तक इसे मूर्त रूप नहीं दिया गया।

इसके अलावा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट पद की स्वीकृति, छात्राओं के लिए अलग से सरकारी गर्ल्स कॉलेज, टाऊन हॉल, आदर्श पुलिस थाना भवन, फतेहपुरिया मातृ-शिशु कल्याण केंद्र को दुबारा शुरू करने सहित बगड़िया टॉवर की घड़ियों की मरम्मत करवाने, रेलवे स्टेशन के दोनों ओर गेट नंबर 23 व 21 पर अंडर ब्रिज व रेलवे ऑवर ब्रिज का निर्माण करवाए जाने की मांग उठाई। ज्ञापन में बताया गया कि सियासी बदलाव के चलते एडीएम कार्यालय सहित अन्य विकास कार्यों एवं जनसमस्याओं की फाईलें दबी रहती है, जिससे शहर के विकास की गति धीमी पड़ चूकी है। बोरड़ ने बताया कि पीडब्ल्यूडी व वाटर 德州扑克下载 वर्क्स ने बिना स्वीकृति के सड़कें तोड़ दी। शहर के बीचोंबीच घंटाघर पर लगी बेशकीमती घड़ियों को नगरपरिषद द्वारा बार-बार ठीक नहीं करवाया जा रहा है। कलेक्टर ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here