गोपालपुरा पहाड़ी पर डीजल चोरी का मामला

Diesel Theft

स्थानीय पुलिस थाने में डीजल चोरी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लंकेश पुत्र सागरमल अग्रवाल निवासी राजीव गांधी कॉलोनी सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि उसका जिन्दल स्टोन क्रेशर गोपालपुरा पहाड़ी पर स्थित है, जहां पर जेसीपी है, जिसके लिए ड्रमों में डीजल रखते हैं। पिछले कईं दिनों से डीजल चोरी की वारदातें हातीे रही है।

29 नवम्बर को जेसीपी के बोकटे में एक जरीकन डीजल से भरा हुआ रखा था, जिसमें करीब 135-40 लीटर डीजल था। अगले दिन सुबह सम्भाला तो ड्रम में डीजल नहीं मिला। मौके पर एक व्यक्ति के घसीटने के खोज पड़े थे। जिनके बारे में पता करने पर मालूम चला कि महादेव होटल वाले को किसी ने रात्री में डीजल बेचा है। जिसके बारे में जानकारी करने पर मालूम हुआ कि भगवानाराम पुत्र ओमाराम मेघवाल निवासी डूंगरास आथुणा हमारे क्रेशर से डीजल का ड्रम चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here