नगर परिषद द्वारा भर्ती किये गये 33 सफाई कर्मचारियों को भर्ती के एक महीने बाद भी नियुक्ति आदेश नहीं देने को लेकर पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण ने परिषद के आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देने की मांग की है।
गिलाण ने लिखा है कि परिषद कार्यालय में पुछने पर बताया कि नियुक्ति आदेश प्रसारित करने की प्रक्रिया चल रही है, जो परिषद की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। चयनित सफाई कर्मचारियों के आदेश प्रसारित नहीं होने से शहर की सफाई व्यवस्था पर असर पड़ रहा है तथा चयनित कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। गिलाण ने ज्ञापन में नियुक्ति आदेश में देरी की जांच करवाने की मांग की है।