
शेखावाटी सैनी समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष विक्रमसिंह चोबदार ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर नया बस स्टैण्ड के पास कृषि मण्डी रोड़ पर जमा गंदे पानी की निकासी करवाने तथा टूटे राष्ट्रीय राजमार्ग को ठीक करवाने की मांग की है। ज्ञापन में चौबदार ने लिखा है कि टूटे राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढ़ों में एकत्रित पानी के कारण पूरी सड़क पर कीचड़ फैल गया है। जिससे छोटे-बड़े सभी वाहन चालकों एवं राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चालकों को अपने वाहनों के फंसने का भय हर समय सताता रहता है। चौबदार ने जिला कलेक्टर से इस समस्या के स्थाई समाधान की मांग की है।