थानाधिकारी का अभिनन्दन

Bhuraram Kileri

स्थानीय रेल्वे स्टेशन के सामने सियाराम बाबा की बगीची में आयोजित सम्मान समारोह में दिपावली पर्व पर बेहतर इन्तजाम करने पर थानाप्रभारी भूराराम खिलेरी व समाजसेवी धनराज प्रजापत का शॉल व श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया। आयोजक समिति के सुभाष बेदी ने बगीची के महन्त रामआधार जी महाराज के सान्न्ध्यि में दीपावली एवं मोहर्रम के अवसर पर बेहत्तर कानून व्यवस्था करने पर अभिनंदन किया गया।

आयोजित समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन सोनी, शिक्षक नरेन्द्र भाटी ने थानाधिकारी के कार्य की प्रशंसा करते हुए दीपोत्सव पर बाजार में यातायात के अच्छे प्रबन्ध करने पर होनहार अधिकारी का सम्मान करने से उनका हौंसला बुलंद होता है। सुभाष बेदी ने बताया कि थानाधिकारी बी.आर. खिलेरी व समाजसेवी धनराज प्रजापत का अलग – अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर उत्साहावर्द्धन करने के लिए सम्मान किया गया। स्वागत समारोह के बाद बालाजी का सुन्दरकांड का पाठ हुआ। जिसमें भक्तों ने भक्तिमय वातावरण में बालाजी की आराधना करते हुए सुन्दरकांड पाठ में किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here