सुजानगढ-रतनगढ मेघाहाईवे रोड स्थित रणधीसर के पास बुधवार शाम को एक बोलेरा गाडी व टाटा 407 के 博雅德州扑克下载 बीच आमने- साामने भीडन्त में पांच जने गम्भीर घायल हो गए । पुलिस सूत्रो के अनुसार रणधीसर के पास रतनगढ से आ रही टाटा 407 पीकअप गाडी व सुजानगढ से रतनगढ जा रही बोलेरो की आमने सामने भीडन्त हो गई ।
बोलेरा में सवार बालादेवी पत्नी हरिराम मेघवाल निवासी पडिहारा ,सददाम पुत्र महबुब वार्ड 35 ,निवासी सुजानगढ चैनाराम पुत्र नथुराम निवासी पडिहार मैनादेवी पत्नी सुन्दरलाल मेघवाल निवासी पडिहारा ,सुन्दरमल पुत्र मांगीलाल निवासी पडिहारा घायल होगए । घायलो को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सको ने जयपुर रैफर कर दिया है । थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्रोई मोके पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू कर दी ।