यंग्स क्लब की स्थापना के 42 वर्ष पूर्ण होने पर स्व. प्रतापसिंह सिंघी की स्मृति में उनकी धर्मपत्नि कमला सिंघी के सौजन्य से आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 72 विद्यार्थियों ने एकल गायन, कविता पाठ तथा विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भूतोडिय़ा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य हीरालाल गोदारा, कमला सिंघी, राधेश्याम अग्रवाल, समाजसेवी जसकरण भूतोडिय़ा, चम्पालाल बरमेचा थे।
मां सरस्वती एवं प्रतापसिंह सिंघी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन करने के बाद उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में सजृनात्मक विकास होता है तथा छात्र-छात्राओं को प्रतिभा प्रदर्शन के लिए मंच व अवसर मिलता है। प्राचार्य हीरालाल गोदारा ने कहा क साहित्य व संगीत तो मोक्ष प्राप्ति का साधन है। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने आयोजन की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में साहित्य, संगीत व कला के प्रति अभिरूचि एवं चेतना जाग्रत करने का एक सद्प्रयास है। क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भूतोडिय़ा ने स्व. प्रतापसिंह सिंघी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए सिंघी परिवार द्वारा प्रदत अवदान को रेखांकित किया।
प्रतियोगिता कार्यक्रम में डा. शशिकान्त सोनी, युवा साहित्यकार एड. घनश्यामनाथ कच्छावा, जयश्री कुण्डलिया, विनय शर्मा, अंकित चोटिया, रेखाराम गोदारा, धन्नाराम प्रजापत, चैनरूप दायमा, रामेश्वरलाल व्यास, मनोज दाधीच, भंवरलाल जांगीड़ को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। देवेन्द्र कुण्डलिया, गिरधर शर्मा, विमल भूतोडिय़ा, हाजी मोहम्मद, गोपाल चोटिया, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, अंकित चोटिया, मूलचन्द तिवाड़ी, अयूब खां व रामचन्द्र टेलर ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जयश्री कुण्डलिया, विनय शर्मा व गिरधर शर्मा ने किया।