वैट वापसी के निर्णय पर कपड़ा व्यापारियों में खुशी

VAT

राज्य सरकार द्वारा कपड़े पर से वैट वापस लेने के निर्णय से कस्बे के व्यापारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। खुशी के इस अवसर पर कपड़ा व्यापार संघ द्वारा गांधी चौक में अध्यक्ष मो. हनीफ भाटी, रामवतार क्याल, मुरारीलाल सराफ, राजकुमार तोषनीवाल, मो. असलम मौलानी, गोविन्दप्रसाद कन्दोई, सुभाष बगड़ा, जुगलकिशोर सोमानी, जमनाप्रसाद मंत्री, इमरान, कालू कूकड़ा, दिलीप कटारिया, मो. सदीक, सुरेश शोभासरिया, नन्दकिशोर शर्मा सहित सभी कपड़ा व्यापारियों ने आतिशबाजी की तथा मिठाईयां बांटी और मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का आभार व्यक्त किया। संघ के सहमंत्री मो. असलम मौलानी ने बताया कि राज्य सरकार की गुरूवार को हुई कैबिनेट बैठक में वर्ष 2014-15 के बजट में कपड़े पर प्रस्तावित पांच प्रतिशत वैट को वापस लेने का निर्णय किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here