यातायात व्यवस्था के किए पुख्ता इन्तजामात

Traffic system

दिपावली के त्योहार पर पुलिस ने यातायात के पुख्ता इन्तजामात किये है । यातायात प्रभारी जयसिंह ने बताया कि दिपोत्सव त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए शहर में 17 ब्लाक बनाये गए है जिस पर एक पुलिस कर्मी तैनात किये जाएगे जिसमें बगडिया मंदिर ,बडौदा बैक ,डॉ मोहन जैन ,गॉधी चौक ,रामपुरिया काटेज ,मुनिन्द्रा फोटो स्टुडिया ,प्रताप होटल ,करंट बालाजी ,बस स्टेण्ड पुराना होस्टिपल,सब्जी मंडी ,हुलास जाखड सहित 17 स्थानो पर 21 अक्टुबर से 23 अक्टुबर तक शहर में दुपहिया चौपहिया तीपहिया वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा । पुलिस ने नगर व्यापारियो से आग्रह किया कि अपनी दुकानो के सामने किसी प्रकार का सम्मान व वाहन को खडा नही करे और सामान लोडिग नही करे । वाहनो की पार्किग नाथो तालाब ,नयाबाजार लाडनू बस स्टेण्ड पर व्यवस्था कि गई है ।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here