पूर्व पार्षद के घर दिन-दहाड़े चोरी

Theft

पूर्व पार्षद रूपाराम गुलेरिया के आवास पर दिन-दहाडे अज्ञात चोरो ने लाखों रूपयों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। पूर्व पार्षद रूपाराम गुलेरिया ने बताया कि उसके भोजलाई बास स्थित गोपीनाथ जी मदिर के पास स्थित आवास में शुक्रवार सुबह दस बजे करीब मेरी दो पुत्रवधुओं ने घर की सफाई करते हुए देखा कि प्रथम तल पर बने दो कमरों के ताले टुटे हुए हैं और कमरों में आलमारी के लॉकर के ताले टुटे मिले। गुलेरिया ने बताया कि आलमारी में रखे दो लाख अडतीस हजार रूपये नगद, सोने के आभूषण, चांदी के सिक्के, पायजेब की जोडी, सोने का हार, मंगलसूत्र गायब मिला है।

विक्रम गुलेरिया ने बताया कि मेरी पत्नी नेहा प्रथम मंजिल पर अपने कमरो की सफाई करने पंहूची तो कमरों का सामान बिखरा हुआ पाया तो उसने परिवार के सदस्यों को बुलाकर घटना की जानकारी दी। पुलिस को सूचना मिलते ही सब इन्पेक्टर रामकुमार ने मय जाप्ता के पंहूच कर मौका मुआयना किया। पूर्व पार्षद के आवास पर चोरी होने की सूचना फैलते ही पूर्व पार्षद से मिलने वालों का तांता लग गया। भाजपा नेता बुद्धिप्रकाश सोनी, पार्षद पवन कुमार चितलांगिया, ओमप्रकाश गुलेरिया, वैद्य भंवरलाल शर्मा, सुभाष ढाका सहित अनेक लोग एकत्रित हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here