
भोजलाई बास के पास जगन्नाथ सोनी के आवास पर हुई करोड़ों की चोरी को लेकर पीडि़त परिवार के लोगों ने विधायक खेमाराम मेघवाल को एक ज्ञापन सौंपकर शेष आरोपियो को गिरफ्तार करवाने तथा चोरी में गये सामान को बरामद करवाने की मांग की है। पीडि़त परिवार के दिनेश सोनी ने विधायक खेमाराम मेघवाल को बताया कि चोरी में एक करोड़ 92 लाख नगद, 40 किलो चांदी व 900 ग्राम सोने के जेवरात चोरी हो गए थे। जिनमें से पुलिस ने मात्र एक लाख 50 हजार रूपये नगद, 15 किलो चांदी ही बरामद कर सकी तथा अब तक दो जनों को ही गिरफ्तार किया है।
भाजपा नेता बुद्धिप्रकाश सोनी ने बताया कि पुलिस ने चोरी प्रकरण में मात्र 10 प्रतिशत बरामदगी की जबकी पिडित के एक करोड व 92 लाख नगद 40 किलो चांदी एवं 700 – 800 ग्राम सोने के जेवर चोरी हो गए। सोनी ने बताया कि पुलिस ने दो जनो को चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 किलो चांदी एवं डेढ लाख रूपये नगद बरामद किये। सोनी ने पुलिस पर कई सवाल खडे किये गए है। पीडि़त दिनेश सोनी ने गत दिवस को जिला पुलिस अधीक्षक व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ से मिल कर उन्हेे एक ज्ञापन सौंपकर शेष रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं चोरी में गए सामान बरामदगी करवाने की मांग की है। पीडि़त ने ज्ञापन में बताया कि चोरी में गया सामान की सूची थाने में देनी चाही, मगर थानाधिकारी ने कहा कि माल बरामदगी होने पर सूची ले लेंगे।
पीडि़त परिवार ने न्याय की गुहार की है। बुद्धिप्रकाश सोनी ने गत दिवस को सी एल जी बैठक में चोरी के प्रकरण को उठाते हुए पुलिस ने मात्र 10 प्रतिशत बरामदगी करना बताते हुए कहा कि चोरी के अन्य नामजद आरोपी पुलिस के गिरफ्त से दुर क्यो हैं ओर पुलिस ने घटना को दो माह बीतने के बावजूद भी शेष आरोपी नही पकड पाई है। सोनी ने शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। जबकी इस दौरान चार मंदिरो में चोरी हो गई। इस अवसर पर भंवरलाल गिलाण, अंजनीकुमार रांकावत, हेमराज माली, राजकुमार तंवर भी उपस्थित थे।