कस्बे के सुरेन्द्र भार्गव ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार द्वारा अपनी गाडिय़ों पर लगाई जा रही नीली बती को हटाने की मांग की है। भार्गव ने अपने पत्र में लिखा है कि परिवहन विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार नीली बती लगाने के लिए सक्षम नहीं है।
इसके बावजूद उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार अपनी-अपनी गाडिय़ों पर नीली बती लगाकर मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन कर रहे हैं। पत्र में दोनो अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई है।