थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुरा में रविवर रात्रि को एक युवक ने पंखे से फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली। थाने में मृतक के रिश्तेदार दयाल पुत्र जगदीशप्रसाद निवासी गोपालपुरा ने मामला दर्ज करवाया है कि कि मेरे चाचा के लड़के मनोज (23) पुत्र मदनलाल ढ़ोली की मानसिक हालत कई दिनों से ठीक नहीं थी, जिसके चाते उसने गत रात्रि को अपने कमरे में लगे पंखे पर ओढ़णी से फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों को सुपुर्द कर दी है।