उपखण्ड अधिकारी को दी विदाई

Subsection officer

स्थानीय उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान का स्थानातरण होने पर सम्राट होटल के पास विदाई समारोह आयोजित कर उन्हे विदाई दी गई। मनवर खां की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह के विशिष्ट रामनिवास शर्मा, हीरू खाँ ठेकेदार थे। विदाई सामोरह में उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान का स्वागत आरीफ खाँ, युनूस खाँ, अजमत खाँ, एडवोकेट श्यामसुन्दर शर्मा, एडवोकेट महेश शर्मा, पुसराज शर्मा, धर्मेन्द्र, याकुब, मुराद खां ताजनाण शम्भुदयाल, मोहनलाल दिलोया, रघुवीर राजपुरोहित, एडवोकेट मो.दयान, बाबु खाँ, ओमप्रकाश ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया।

इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी फतेह मो ने कहा की जो लाड, प्यार व स्नेह सुजानगढ की जनता ने दिया है, उसका मैं सदैव आभारी रहुंगा। मेरे कार्यकाल के दौरान किसी को भी जाने अनजाने में प्रशासनिक कार्य में तकलीफ हुई है, उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हुँ। आप लोगो ने सम्मान किया है। उसका मैं ह्दय से आभार व्यक्त करता हुँ। प्रशासनिक सेवाओं में आना-जाना एक परम्परा है। सरकारी नौकरी में तबादला होना नौकरी का एक हिस्सा है।

मैने 2 साल तक बतौर प्रशासनिक अधिकारी के नाते समस्याओं के निदान के प्रयास किये है, फिर भी कोई कार्य सरकारी नियमों के तहत नही हो पाया है। क्योंकि सरकारी मर्यादा नियमानुसार ही कार्य हो सकता है। इस मौके पर एडवोकेट श्याम सुन्दर शर्मा ,महेश शर्मा, ने विचार व्यक्त करते हुए उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान के कार्यकाल की प्रशंसा की। कार्यक्रम का सचालन मुमजात खां ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here