सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में महाराज गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की 11 वीं अर्न्तमहाविद्यालय महिला बैडमिन्टन प्रतियोगिता का शुभारम्भ राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हीरालाल गोदारा के मुख्य आतिथ्य एवं सन्तोष व्यास की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए एच.एल. गोदारा ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेलों की इस महोत्सव में प्रेम भावना के साथ मित्रता व सहयोग का परिचय दें।
सन्तोष व्यास ने विश्वविद्यालय के नियमों का पालन करते हुए खेलने की नसीहत छात्राओं को दी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में डी.पी.ई. वीणा सोढ़ी ने महाविद्यालय की खेल पृष्ठभूमि प्रस्तुत की। प्रेम नेहरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन चित्रा दाधीच ने किया। डी.पी.ई. वीणा सोढ़ी ने बताया कि विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि नेमीचन्द शर्मा व पर्यवेक्षक एन.डी. पुरोहित के पर्यवेक्षण में उद्घाटन मैच व्यापार मण्डल महाविद्यालय एवं राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर के मध्य खेला गया। जिसमें व्यापार मण्डल ने डूंगर कॉलेज का पराजित किया। दूसरे मैच में सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय ने बी.आर.जी. गंगानगर को तथा एम.एस. कॉलेज ने लोहिया कॉलेज को और विश्वविद्यालय बीकानेर स्पोर्टस बोर्ड ने भारती विद्यापीठ राजलदेसर को पराजित किया।