सीताराम चौधरी पर हुए जानलेवा हमले के आरोपीयो को गिरफ्तार करने की माँग

dv563013

पिछले दीनो हुई एक प्रोपर्टी डिलर सीताराम चौधरी पर हुए जानलेवा हमले को लेकर स्थानीय जाट छात्रावास में अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा द्वारा सर्वसमाज की एक बैठक गुरूवार को रखी गयी। बैठक की अध्यक्षता पूर्व पार्षद रूपाराम गुलेरीया व सुभाष ढाका ने की। बैठक में रूपाराम गुलेरीया ने कहा की जो घटना हुई वह एक अप्रिय घटना है,इस घटना गुलेरीया ने कडे शब्दो मे नींदा की। सुभाष ढाका ने बैठक में कहा की प्रशासन जल्द से जल्द आरोपीयो को गिरफ्तार करे व मामले का खुलासा करे।

जाट महासभा के जिला उपाध्यक्ष बनवारीलाल गुरू व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हितेश जाखड ने कहा की अगर पुलिस प्रशासन ने 7 दिनो में मामले का खुलासा नही कर सकती है और जल्द आरोपीयो को गिरफ्तार नही कर सकी तो सुजानगढ शहर बन्द करवाया जा सकता है,राष्ट्रीय राजमार्ग 65 जाम किया जायेगा व समाज के बडे नेताओ के साथ प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर सर्वसमाज के रतनलाल दादरवाल,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भीवांराम तेतरवाल,ओमप्रकाश कस्ंवा,तिलोक धेतरवाल,सुरेश पारीक,कुशाल कटारीया,सुशिल बागडी,मुकेश सोनी,दिप्तेश शर्मा,रूपाराम कस्ंवा,नरेन्द्र गैणा,मनोज बेनीवाल,पवन शर्मा रामनिवास कुल्हरी ,महेश गढवाल,सहित बैठक में सर्वसमाज के लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here