श्री देवसागर सिंघी जैन मन्दिर ट्रस्ट के शताब्दी समारोह के उपलक्ष में मानव सेवा संस्थान के तत्वाधान में महावीर सेवा सदन कोलकाता के सहयोग से आज रविवार को नि:शक्तजनों के सहारे के लिए नि:शुल्क कृत्रिम हाथ, पांव कैलीपर्स शिविर का आयोजन किया जायेगा। मानव सेवा संस्थान के माणकचन्द सराफ ने बताया कि श्री देवसागर सिंघी जैन मन्दिर ट्रस्ट के ट्रस्टी विजयराज सिंघी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति डा. विजयराज शर्मा होंगे तथा विशिष्ट अतिथि राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य हीरालाल गोदारा, विकास अधिकारी सी.आर. मीणा व समाजसेवी कन्हैयालाल डूंगरवाल होंगे।