शरद पुर्णिमा पर बही भजनों की सुर-सरिता

Sharad purnima

शरद पुर्णिमा के अवसर पर कस्बे के मन्दिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई तथा पुर्णिमा के प्रसाद का वितरण किया गया। अगुणा बाजार स्थित लक्ष्मीनाथ मन्दिर व करंट बालाजी मन्दिर परिसर में शरद पुर्णिमा के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में मलसीसर के गायक कलाकार रघुवीर बन्ना एण्ड पार्टी ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने गजानन्द गवरी के नन्दा, आसरो बालाजी म्हाने थारो, नरेन्द्र भारती ने ना स्वर है ना सरगम है जैसे भजनों की प्रस्तुतियां दी।

रातभर चली भजन संध्या में भोर तक श्रोता जमे रहे तथा बालाजी के जयकारों से आसमान को गुंजायमान करते रहे। सरदारशहर के आचार्य पं. दिवाकर मिश्रा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करवाया गया। तत्पश्चात शुरू हुई भजन संध्या को सफल बनाने में बबलू मिश्रा, भवानीशंकर मिश्रा, विजयशंकर मिश्रा, अमित रेणीवाल, सुरेश शर्मा, गजानन्द मिश्रा, सम्पत जांगीड़, नारायण तोदी, गणेश, सुमित बगडिय़ा, खींवाराम, सुशील, बेडिय़ा, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, मुकुल मिश्रा सहित अनेक श्रद्धालुओं ने अपनी सेवायें दी। पूर्णिमा के अगले दिन सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। इसी प्रकार मुरली मनोहर मन्दिर में शरद पुर्णिमा के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें गायक कलाकारों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। मन्दिर में ठाकुर जी अलौकिक श्रृंगार किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. राजेन्द्र प्रसाद चाण्डक, एड. श्यामनारायण राठी, मोहन दर्जी, गिरधारी जोपट, बसन्त शर्मा, हनुमान, दिनेश स्वामी, अनिल शर्मा, पेन्जल, भावना, देवान्शु, देवेन्द्र शर्मा सहित अनेक श्रद्धालुओं ने अपनी सेवायें दी। इसी प्रकार दुलियां बास स्थित सिद्धश्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर में शरद पुर्णिमा के अवसर देर रात तक भजनों की सुरसरिता बही। अगले दिन सुबह मन्दिर में दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। मन्दिर के पुजारी सुरेश कुमार हरितवाल व रमेश कुमार हरितवाल सहित अनेक श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सेवायें दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here