पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस एवं पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के शहादत दिवस को कस्बे की विभिन्न संस्थाओं में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। सोनादेवी सेठिया स्नातकोतर कन्या महाविद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ति के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस की महता बताते हुए प्राचार्य डा. मधु मंजरी दूबे ने बताया कि राष्ट्रीय एकता आंगन में लगाये गये उस पौद्ये के समान होती है, जिसे कर्तव्य निष्ठा रूपी जल से सत्त सींचते रहना पड़ता है।
तभी ये पूर्णरूप से विकसित होता है। राष्ट्रीय एकता किसी विशेष दिन के लिए नहीं होकर जीवन पर्यन्त बनाये रखे जाने वाली स्थिति है। प्रेम नेहरा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने तथा स्वतंत्रता पश्चात देशी रियासतों के एकीकरण में सरदार पटेल के योगदान के बारे में जानकारी दी। रविशंकर व्यास ने भी एकता के आदर्श को सुसंगठित शब्दों के माध्यम से परिलक्षित किया। इस अवसर पर सचिव एन.के. जैन, जयश्री सेठिया, गोविन्द सारस्वत, हवा शेखावत आदि उपस्थित थे। संचालन सुधीर शर्मा ने किया। इसी प्रकार कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि एवं पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस मनाया गया। नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में रामपाल यादव, नरसाराम फलवाड़िया, मो. इदरीश गौरी ने राष्ट्रीय महापुरूषों के जीवन वृत के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर पार्षद बाबूलाल कुलदीप, बाबूलाल सरावगी, विद्याप्रकाश बागरेचा, सवाई खां, पवन भोजक, ओमप्रकाश स्वामी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संचालन नरसाराम फलवाड़िया ने किया। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य हीरालाल गोदारा की अध्यक्षता में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय राज मार्ग नं 65 पर सड़क के दोनो ओर मानव श्रृंखला का नियोजन कर एकता का संकल्प छात्रा व छात्राओ ने लिया। इससे पूर्व प्राचार्य हीरालाल गोदारा ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आजादी पश्चात छोटी छोटी रियासतों को भारतीय संघ में मिलाने में सरदार पटेल के अहम योगदान और उनकी दृढता की मिसाल दी, जिस के कारण उन्हे लौह पुरूष की उपाधि दी गई। इस मौके पर महिला शक्ति के अनुकरणीय उदाहरण के रूप में विख्यात पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्द्रिारा गांधी की पुण्य तिथि पर उन्हे श्रद्धापूर्वक याद करते हुए श्रद्धाजंली दी गई। समारोह का समापन उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता एवं सुरक्षा तथा अखण्डता की शपथ दिलवाकर किया गया। इसी प्रकार राजकीय जाजोदिया उमावि सुजानगढ में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ति के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
आयोजित कार्यक्रम में बीईईओ सोहनलाल महरिया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य प्रभुदयाल स्वामी ने सभी को एकजुट होकर देश एवं समाज में व्याप्त बुराईयों व कुरीतियों के खिलाफ एकजुट होकर लडने का सदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्रसिंह भाटी ने किया। इसी प्रकार छापर कस्बे के कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा की अध्यक्षता मेें पूर्व प्रधानमंत्री स्वां इदिरा गांधी की पूण्य तिथि एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस एकता दिवस के रूप में मनाया। पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा ने इंदिरा गांधी को याद करते हुए उनके आदर्शो पर चलने का आव्हान किया। देश को उन्नतिशील बनाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का त्याग तपस्या ओर बलिदान सदैव युवाओं के लिए प्ररेणदायक रहेगा। इस मौके पर रामेश्वरलाल बेनीवाल, चाड़वास सरपंच विमल जेदिया, विनोद दुधोडिया, प्रकाश नाई, अली मोहम्मद, मूमताज अली, मांगीलाल, नारायण कामड़ सहित अनेक लोग उपस्थित थे।