वृत क्षेत्र के साण्डवा थाने में मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में लालचन्द सोनी ने पर्चा बयान दिया कि 25 अक्टूबर को वह अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिए अपने साथियों के साथ अल्टो गाड़ी में सवार हो कर जा रहा था। दोपहर करीब डेढ़ बजे लालगढ़ के पास पंहूचने पर सामने की ओर से एक बोलेरो गाड़ी लहराती हुई तेज गति से आकर हमारी गाड़ी से टकरा गई।
जिसमें किसी के चोट नहीं लगी। लेकिन टकराने की वजह से आपस में बोलचाल हो गई। जिस पर बोलेरो में सवार सभी जनों ने मेरे व मेरे साथियों के साथ पत्थरों से मारपीट की, जिससे हमें चोटें आई तथा बोलेरो में सवार लोग हमारे मोबाईल, पर्स, चैन छीन कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।