वृत क्षेत्र के साण्डवा थाने में पट्टियां चोरी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गजानन्द पुत्र दूर्गादत ब्राह्मण निवासी कातर ने रिपोर्ट दी कि उसके पड़ौसी हुक्माराम, खेमाराम, केशूराम, किशनाराम एवं खेमाराम व किशनाराम की पत्नियां उसके घर में रोपी हुई27 पट्टियों को चुराकर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।