रेडीमेड व्यापारियों ने मनाया दीपावली स्नेह मिलन

Readymade Dealers

स्थानीय अग्रसेन भवन में गत रात्री को रेडीमेड गारमेन्ट एसोसिएशन के द्वारा दिपावली व ईद स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। पार्षद पवन चितलांगिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नन्दलाल घासोलिया थे, जबकि विशिष्ट अतिथि सिकन्दर खान एवं हुलास जाखड़ थे।

एसोसियसन के महामंत्री अनिल माटोलिया ने बताया कि समारोह में मुख्य आकर्षक हाऊजी, किक्रेट प्रतियोगिता एवं सांवरिया बालम के गीतों की प्रस्तुति रही। इस अवसर पर विनित जैन, चंद्रकान्त मोदी, अमित बेड़िया, रोहित लढाणिया, मो.अकरम, महबूब राव, मदनलाल प्रजापत, राजकुमार शर्मा, हेमराज गुर्जर सहित अनेक रेडीमेड व्यापारी उपस्थित थे। इस मौके पर ड्रा निकाला गया जिसका पहला इनाम पवन बेड़िया ने जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here